Delhi Shraddha Case: डॉक्टर की जुबानी आफ़ताब के गुनाहों की कहानी | ABP News
ABP News Bureau | 15 Nov 2022 09:36 PM (IST)
दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने वाले शख्स आफताब का इलाज करने वाले डॉक्टर अनिल कुमार ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए नया खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मई के महीने में आफताब एक घाव को सही कराने के लिए उनके क्लीनिक आया था. डॉ. कुमार ने कहा कि आफताब बहुत ही गुस्सैल प्रवृत्ति का था. उसने अपने बारे में भी गलत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जब मैंने पूछा कि यह चोट कैसे लगी तो उसने जवाब दिया था कि फल काटने के दौरान यह चोट लगी है.
आफताब पर उसकी प्रेमिका की हत्या करने का आरोप है. उसने खुद इस बात को पुलिस के सामने स्वीकार भी किया है कि उसने अपनी प्रेमिका का कत्ल बेरहमी से किया है. कत्ल करने के बाद उसने श्रद्धा वाकर के शरीर के 35 टुकड़े करके महरौली के जंगलों में फेंक दिया था.