Delhi: आनंद विहार में आज कैसा है प्रदूषण स्तर? देखिए रिपोर्ट
सुरभी काक | 16 Oct 2020 02:13 PM (IST)
कल के मुकाबले आनंद विहार पर प्रदूषण का स्तर सुबह 7 बजे कम नज़र आया. आज 259 वही कल 309 था. इस उतार चढ़ाव पर राजनीति न करने के बजाए सरकार के लिए एक स्थायी समाधान निकालना ज़्यादा ज़रूरी.