Delhi Blast: धमाके वाली जगह से इजरायली राजदूत के नाम का लिफाफा मिला
एबीपी न्यूज़ | 29 Jan 2021 10:51 PM (IST)
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मौके से एक खाली लिफाफा मिला है, जिस पर टू इजरायल अम्बेसडर लिखा है. लेकिन पुलिस को इस बात का आश्चर्य हो रहा है कि ब्लास्ट के बाद लिफाफा को कुछ क्यों नहीं हुआ? फिलहाल हर दृष्टिकोण से मामले की जांच की जा रही है.