India Defence Roadmap: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सेना की तैयारी तेज, 15 साल का 'महाप्लान' जारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Sep 2025 09:22 AM (IST)
पाकिस्तान के खिलाफ़ 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारतीय सेना ने अपनी युद्धक तैयारियां तेज कर दी हैं। सरकार ने अगले 15 साल का एक विस्तृत 'डिफेंस रोड मैप' जारी किया है। इस रोड मैप का उद्देश्य सेना के तीनों अंगों - थल सेना, वायु सेना और नौसेना को दुनिया के ताकतवर देशों के समकक्ष खड़ा करना है। तीनों सेनाओं को अत्याधुनिक बनाने के लिए जरूरी हथियारों और तकनीक की जानकारी दी गई है। इसके तहत, आर्मी को हाइपरसोनिक मिसाइल के लिए 500 स्क्रैमजेट प्रोपल्शन इंजन, 1800 नेक्स्ट जेनरेशन टैंक्स और 400 हल्के टैंक्स मिलेंगे। साथ ही 400 यूएवी भी दिए जाएंगे जिनसे मिसाइल दागी जा सकती हैं। एयर फोर्स को कम्युनिकेशन और इंटेलिजेंस के लिए 20 एयरशिप, 150 स्टेल्थ यूसीएवी, एंटी-स्वार्म ड्रोन सिस्टम और 75 हाई-एल्टीट्यूड स्यूडो सैटेलाइट्स की जरूरत बताई गई है। नेवी को एक अतिरिक्त एयरक्राफ्ट करियर, दो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एयरक्राफ्ट लॉन्चिंग सिस्टम, 10 नेक्स्ट जेनरेशन डिस्ट्रॉयर और 10 माइन काउंटर मेजर वेसल समेत कई अत्याधुनिक साजो-सामान से लैस करने की योजना है।