बिहार में अपराधियों की बहार है?
ABP News Bureau | 14 Jan 2021 11:33 AM (IST)
36 घंटे से भी ज्यादा हो चुके हैं इंडिगो के मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या हुए लेकिन अभी तक पुलिस खाली हाथ है, रूपेश के हत्यारे अभी तक खुले में घूम रहे हैं, क्यों हत्यारों में कानून का खौफ नहीं था, पटना जो बिहार की राजधानी है, कम से कम यहां पर तो कानून व्यवस्था ठीक होनी चाहिए, लेकिन रूपेश की सरेआम हत्या के बाद सवाल उठने लाज़िमी हैं, पुलिस और सरकार पर उंगली उठनी लाज़िमी है, क्योंकि सवाल एक परिवार के चिराग के बुझ जाने का है, सवाल इंसाफ का है