एक, दो नहीं आठ बार कॉल करके Mukesh Ambani को दी गई जान से मारने की धमकी
ABP News Bureau | 15 Aug 2022 01:54 PM (IST)
Mukesh Ambani Threat: एंटीलिया कांड के बाद अब दोबारा अम्बानी परिवार को धमकी मिली है. इस बार रिलाइंस फ़ाउंडेशन हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरा फ़ोन कॉल आया है. कॉलर ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी जिसके बाद अस्पताल के लोगों ने इस बात की शिकायत DB मार्ग पुलिस स्टेशन में की. सूत्रों ने बताया कि कुल मिलाकर 8 धमकी भरे कॉल आएं जिसे अब पुलिस वेरिफ़ाय करने में जुटी है.