Covid-19 की Third Wave अगले महीने तक आ सकती है, 5 लाख मामले प्रतिदिन का अनुमान | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 23 Aug 2021 10:40 PM (IST)
ये रिपोर्ट आपके बच्चे और आपके परिवार की सेहत से जु़ड़ी है। कोरोना के कम होते मामलों के बाद अब लोगों में भी कोरोना का खौफ काफी कम होता दिख रहा है। इसके साथ ही कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही भी हर तरफ देखी जा सकती है। ये लापरवाही कितनी खतरनाक हो सकती है। इसे लेकर आज प्रधानमंत्री कार्यालय को एक रिपोर्ट सौंपी गई है। जिसके मुताबिकी तीसरी लहर आने में अब महीने नहीं बल्कि कुछ हफ्ते ही बचे हैं और ये लहर इतनी खतरनाक हो सकती है कि हर रोज नए मरीजों की संख्या 5 लाख से भी ज्यादा हो सकती है, जबकि दूसरी लहर ये संख्या सवा चार लाख से कम ही थी। क्या तीसरी लहर सबसे ज्यादा बच्चों को शिकार बनाएगी, और जिस तरह से अब स्कूल कॉलेज खुल रहे हैं, इसमें तीसरी लहर का हमला हुआ तो हमें बच्चों को कैसे बचाना है. इसकी पूरी जानकारी हमारी इस रिपोर्ट में मिलेगी