कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को 1 अप्रैल से लगेगा टीका
ABP News Bureau | 23 Mar 2021 04:57 PM (IST)
कोरोना की देश के कई हिस्सों में एक और लहर के बीच इसके वैक्सीनेशन की दिशा में मोदी कैबिनेट ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है. अब एक अप्रैल से 45 आयु-वर्ग से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी गई है. इससे पहले, एक मार्च से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 60 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी. इसके साथ ही, 45 साल से अधिक के वे लोग जो किसी ना किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे, उन्हें वैक्सीन लगाने की इजाजत दी गई थी. त वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने की इजाजत दी गई थी.