Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,44,776 लोग हुए ठीक
ABP News Bureau | 14 May 2021 11:17 AM (IST)
देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण का कहर पहले से कम हुआ है लेकिन संकट अभी टला नहीं है. महामारी से हर दिन करीब चार लोगों की मौत हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 343,144 नए कोरोना केस आए और 4000 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,44,776 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे एक दिन पहले बुधवार को 362,727 नए केस आए थे.