Covid-19 की Third Wave का Peak कब आएगा? इस रिपोर्ट ने किया है बड़ा दावा | Hindi News
ABP News Bureau | 24 Aug 2021 09:40 PM (IST)
कोरोना के कम होते मामलों के बाद अब लोगों में भी कोरोना का खौफ काफी कम होता दिख रहा है। इसके साथ ही कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही भी हर तरफ देखी जा सकती है। ये लापरवाही कितनी खतरनाक हो सकती है। इसे लेकर आज प्रधानमंत्री कार्यालय को एक रिपोर्ट सौंपी गई है। जिसके मुताबिकी तीसरी लहर आने में अब महीने नहीं बल्कि कुछ हफ्ते ही बचे हैं और ये लहर इतनी खतरनाक हो सकती है कि हर रोज नए मरीजों की संख्या 5 लाख से भी ज्यादा हो सकती है, जबकि दूसरी लहर ये संख्या सवा चार लाख से कम ही थी।