Nagpur में फिर से Lockdown, देखिए Corona कैसे बिगाड़ रहा देश की हालत?
एबीपी न्यूज़ | 11 Mar 2021 11:37 PM (IST)
कोरोना एक बार फिर देश के लिए गंभीर चुनौती बनता हुआ नजर आ रहा है. अनलॉक के बाद जिस तरह लोग ये भूल गए हैं कि कोरोना अभी गया नहीं है, उसी का असर है कि अब देश के सामने खतरे की घंटी बजने लगी है. आज कोरोना को मजाक में लेने का वक्त नहीं है बल्कि वैक्सीन आने के बावजूद उससे बचाव के सारे उपाय इस्तेमाल करने की जरूरत है.