कोरोना संक्रमण: सरकारी आंकड़ों से 4 गुना ज्यादा मौत! श्मशान घाटों में लाशों की 'सुनामी' । कब्रिस्तानों में जगह नहीं!
ABP News Bureau | 16 Apr 2021 03:20 PM (IST)
देश में कोरोना की दूसरी लहर से सारे इंतजाम चरमरा गए हैं. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी है. गंभीर रूप से संक्रमित मरीज सांस लेने की लिए जूझ रहे हैं. ऐसे लोगों को बचाने के लिए सबसे जरूरी है ऑक्सीजन लेकिन देश के कई बड़े शहरों से ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें आ रही है. मुंबई, लखनऊ, भोपाल, पटना में लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहा है. लनखऊ में दूर-दूर से आए लोग बाजारों में भटक रहे हैं तो वहीं पटना में ऑक्सीजन सप्लायर्स और अस्पतालों में निगरानी के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त करना पड़ा है.