China का ऑपरेशन वशीकरण शुुरू, भारत के लोगों के दिमाग पर ऐसे कर रहा है कब्जा
एबीपी न्यूज़ | 13 Mar 2021 07:48 AM (IST)
चीन की परेशानी दुनिया में भारत का बढ़ता कद है। भारत को महाशक्ति बनता देख चीन ऐसे बौखला उठा है । हिंदुस्तान के अंदर भी उसने घुसपैठ शुरु कर दी है। चीन की मंशा हिंदुस्तान के लोगों के दिमाग पर कब्जा करने की है। इस खतरनाक प्लान को अंजाम देने के लिए चीन ने ऑपरेशन वशीकरण शुुरु किया है।