Sushant से जुड़े सारे किरदारों से पूछताछ करेगी CBI
ज्ञानेंद्र तिवारी | 21 Aug 2020 02:27 PM (IST)
सीबीआई उन लोगों के बयान लेगी जिनका नाम प्राथमिकी यानी एफआईआर में है या फिर इस धटना से जुड़े हुए हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले रिया का नाम आता हैआधिकारिक रिकार्ड में रिया का घर यही है. रिया के बयान के अलावा सीबीआई की टीम उसके घर भी आ सकती है.मकसद होगा धर की तलाशी और उससे जुड़े दूसरे एवीडेन्स की तलाश करना करेगी.