देसी सामान और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए CAIT ने लॉन्च किया स्वदेशी ई-कॉमर्स ऐप
एबीपी न्यूज़ | 11 Mar 2021 10:39 PM (IST)
आज Confederation Of All India Traders ने स्वदेशी ई-कॉमर्स ऐप की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री मोदी के वोकल फॉर लोकल के नक़्शे कदम पर चलते CAIT ने देसी सामान और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया है.