Breaking: BBC की डॉक्यूमेंट्री पर JNU में हंगामा, ABVP-लेफ्ट विंग के छात्र भिड़े | ABP News
ABP News Bureau | 25 Jan 2023 07:34 AM (IST)
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. अब डाक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली में स्थित जेएनयू के कैंपस में भी बवाल हुआ है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों ने मंगलवार (24 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर बनी बीबीसी की डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने की घोषणा की थी. हालांकि इस स्क्रीनिंग से पहले छात्रसंघ कार्यालय में बिजली काट दी गई है. साथ ही पत्थरबाजी होने का दावा भी किया जा रहा है. ABVP और लेफ्टविंग के छात्रों में पत्थरबाजी हुई है. साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है.