Breaking: आज से आम जनता के लिए खुलेगा अमृत उद्यान, मुघल गार्डन अब हुआ अमृत उद्यान | ABP News
ABP News Bureau | 31 Jan 2023 07:34 AM (IST)
राष्ट्रपति भवन के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस स्थित मुगल गार्डन का नाम भी बदल दिया गया. दिल्ली यूनिवर्सिटी के मुगल गार्डन का नाम बदल कर 'गौतम बुद्ध सेंटेनरी' गार्डन कर दिया गया है. नाम बदलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से तर्क दिया गया है कि न तो इस गार्डन का निर्माण मुगलों ने करवाया था और न ही इसमें कुछ भी मुगल डिजाइन पर आधारित नहीं था. ये जानकारी डीयू के एक अधिकारी ने सोमवार को दी.