Breaking: तवांग झड़प के बाद रक्षा मंत्री का आज पहला अरुणाचल दौरा | ABP News
ABP News Bureau | 03 Jan 2023 07:38 AM (IST)
तवांग में चीन से हुई झड़प के बाद पहली बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मंगलवार (3 जनवरी) को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान रक्षा मंत्री एलएसी (LAC) से सटे सियांग इलाके में बीआरओ (BRO) के एक अहम पुल के उदघाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के कुल चार सीमावर्ती पुलों का उद्घाटन किया जाएगा. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सियाम ब्रिज के उद्घाटन समारोह में खुद सिंयाग में मौजूद रहेंगे. इस दौरान रक्षा मंत्री देशभर के कुल 22 सीमावर्ती पुलों का ई-उद्घाटन करेंगे.