Dhurandhar के बाद Akshaye Khanna का बढ़ा Attitude! Drishyam 3 से हुए Out
अमित भाटिया | 28 Dec 2025 05:43 PM (IST)
धुरंधर की सफलता के बाद Akshaye Khanna के Drishyam 3 से बाहर होने की खबरें तेज़ हुईं। फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने साफ किया कि अक्षय को फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है और अब उनकी जगह जयदीप अहलावत नजर आएंगे।
Producer के अनुसार, Contract और फीस फाइनल होने के बावजूद Akshaye ने फिल्म में विग पहनने की मांग रखी, जो कहानी की कंटिन्यूटी के खिलाफ थी। पहले मानने के बाद उन्होंने अचानक फिल्म छोड़ दी, वो भी Shoot से सिर्फ 10 दिन पहले।
इसके बाद Producer ने Akshaye की Professionalism पर सवाल उठाए और कहा कि Drishyam एक Brand है, जो किसी एक Actor पर निर्भर नहीं है। मामले में अक्षय को Legal नोटिस भी भेजा गया है।