Breaking: बेंगलुरु में आज से 14वें एयरो इंडिया की शुरुआत, 80 देश होंगे शामिल | ABP News
ABP News Bureau | 13 Feb 2023 07:59 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार (13 फरवरी) को एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम कर्नाटक के बेंगलुरू में वायुसेना के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन में होना है. ‘एयरो इंडिया’ सैन्य विमानों, हेलीकाप्टरों, रक्षा उपकरणों और नए युग के एवियोनिक्स के निर्माण के लिए देश को एक उभरते हुए केंद्र के रूप में प्रदर्शित करेगा.