Mumbai : कोरोना को लेकर BMC ने जारी की गाइडलाइंस, निजी अस्पतालों के 80 फीसदी बेड BMC रखेगी
एबीपी न्यूज़ | 30 Mar 2021 11:51 AM (IST)
कोरोना को लेकर BMC ने जारी की गाइडलाइंस, निजी अस्पतालों के 80 फीसदी बेड BMC रखेगी. बिना ward वार रूम को बताए अस्पतालों में सीधे कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को भर्ती नहीं कराया जाएगा - बीएमसी. एसिंप्टोमेटिक कोविड-19 जीने कोमोरबिडिटी नहीं है ऐसे लोगों को बेड अ लॉट न किए जाएं जिन मरीजों को सिम्टम्स है उन्हें ही बेड दिए जाए यह आदेश मुंबई महानगर पालिका ने फिर एक बार जारी किए है