Mamata Banerjee पर हुए हमले पर बोली BJP- सहानुभूति हासिल करने के लिए कर रहीं नाटक
एबीपी न्यूज़ | 10 Mar 2021 08:33 PM (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार की शाम को नंदीग्राम में घायल हो गई. उन्होंने पैर को कुचलने का आरोप लगाया है. ममता ने कहा कि 4 से 5 लोगों ने उनका पैर कुचलने की कोशिश की है. कैलाश विजयवर्गीय ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि बंगाल में ऐसा ममता का खौफ है कि कोई भी दल उनके खिलाफ आंख उठाकर नहीं देख सकता है. ऐसे में यह ममता के सहानुभूति बटोरने की कोशिश है.