Bihar के किसान को Delhi से पहुंची मदद, देखिए ये खास रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़ | 17 Dec 2020 12:46 PM (IST)
बिहार के समस्तीपुर जिले के मुक्तापुर निवासी एक किसान ने बीते दिनों बाजार में 1 रुपये किलो गोभी का दाम सुनकर गुस्से में अपने खेत की लहलहाती फसल पर ट्रैक्टर चला दिया था. इस खबर के विभिन्न चैनलों पर चलाने के बाद मामले में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संज्ञान लिया और किसान के फसल को 10 गुना रेट पर बेचने की व्यवस्था कराई. इसके बाद जिला प्रशासन की एक टीम किसान के पास पहुंची और खेतों का जायजा लिया.