Batla House Case: क्या हुआ था एनकाउंटर के पहले 15 मिनट में... बताया DCP Sanjeev Kumar Yadav ने
ABP News Bureau | 14 Mar 2021 09:33 AM (IST)
बटला हाउस का एनकाउंटर एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. जानिये उस ऑपरेशन में शामिल अफसर DCP Sanjeev Kumar Yadav से कि क्या हुआ था पहले 15 मिनट में? क्यों गई थी पुलिस उस फ्लैट में? कैसे शुरू हुआ था एनकाउंटर और कैसे हुई थी इंस्पेक्टर मोहन शर्मा की मौत?