महिला दिवस पर शानदार पहल, समाज में पेश की नई मिसाल
एबीपी न्यूज़ | 10 Mar 2021 11:51 AM (IST)
बांग्लादेश ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक ट्रांसजेंडर को पहली बार न्यूज एंकर बनाया है. तश्नुवा आनन शिशिर नाम की इस ट्रांसजेंडर ने बोइशखी टीवी पर 3 मिनिट का बुलेटिन पढ़ा और नई मिसाल कायम की.