Bageshwar Baba Row: कैमरे में 'दरबार' के सत्य की पड़ताल | The Inside Story
ABP News Bureau | 21 Jan 2023 11:27 PM (IST)
Dhirendra Krishn Shastri: बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) अपनी चमत्कारिक शक्तियों की वजह से इन दिनों मीडिया सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल, बागेश्वर सरकार का दावा है कि वे लोगों के मन की बात जान जाते हैं. इतना ही नहीं, वे किसी भी व्यक्ति के बिना बताए उनकी समस्या और उनके समाधान लिखकर रख देते हैं. इसके बाद वे अचानक उनका नाम पुकारते हैं, तो जो व्यक्ति सामने आता है. वह वही समस्या बताता है, जो बाबा ने पहले से कागज के पर्चे पर लिख रखी होती है.