Bageshwar Baba Row: बाबा को धमकी देने वाले की अब तक कोई पहचान नहीं हुई | ABP News
ABP News Bureau | 25 Jan 2023 10:10 AM (IST)
विवादों में घिरे बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को सोमवार (23 जनवरी) जान से मारने की धमकी मामले में मध्य प्रदेश के हाथ अब तक कुछ नहीं लगा है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
दरअसल, ये धमकी मध्य प्रदेश में रहने वाले उनके चचेरे भाई लोकेश गर्ग को कॉल के जरिए मिली थी. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद अब बताया गया कि ये धमकी देने वाला शख्स मध्य प्रदेश का नहीं है और अभी उसकी पहचान भी नहीं हो सकी है.