Bageshwar Baba Row: बागेश्वर बाबा ने की हिंदू राष्ट्र की घोषणा! | ABP News
ABP News Bureau | 24 Jan 2023 09:54 AM (IST)
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के पर्चे वाले चमत्कार को लेकर अब खुलासे होने लगे हैं. वह कैसे लोगों का इलाज करते हैं इसे लेकर मेजिशियन सुहानी शाह (Suhani Shah) ने एबीपी न्यूज को कुछ ऐसी बाते बताई जो हैरान करने वाली थीं. उन्होंने कहा कि लोगों का अंधविश्वास इसके पीछे एक बड़ा कारण हो सकता है. लोगों को बाबा की बातें सुनकर एक उम्मीद जगती है जिससे कुछ परेशानी हो खुद ही ठीक हो जाती हैं.