Bageshwar Baba Row: आज प्रयागराज जाएंगे बाबा बागेश्वर, मेजा में आज 3 घंटे दिव्य दरबार लगाएंगे
ABP News Bureau | 02 Feb 2023 07:16 AM (IST)
दिव्य शक्ति के जरिए लोगों के मन की बात जानने का दावा करने और हिंदू राष्ट्र की वकालत करने के बाद अचानक विवादों व सुर्खियों में आए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री कल 2 फरवरी को संगम नगरी प्रयागराज आएंगे. यहां वह शहर से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर मेजा इलाके में लाखों की भीड़ के बीच करीब 3 घंटे तक दिव्य दरबार सजाएंगे. उससे पहले प्रयागराज के माघ मेले में जाकर वहां गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम की धारा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद संत महात्माओं से आशीर्वाद भी लेंगे.