Bageshwar Baba Row: बागेश्वर धाम में भक्तों की भारी भीड़, देखिए 'दिव्य दरबार' से आधी रात की रिपोर्ट
ABP News Bureau | 15 Feb 2023 10:14 AM (IST)
मध्य प्रदेश के छतरपुर में इन दिनों सात दिवसीय संत समागम चल रहा है. इसमें देश के अलग-अलग हिस्से से संत महात्मा पहुंचे हैं. इसके साथ ही दूर-दराज से हजारों की संख्या में लोग भी पहुंच रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) उनकी समस्याओं का सामाधान कर देंगे. लोग तरह-तरह की समस्याएं लेकर छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. इन्हीं लोगों में से एक हैं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) से आए नरेश साहू. वो अपने बीमार पिता को कंधे पर बिठाकर लाए हैं.