Badrinath Landslide: बद्रीनाथ के पास पहाड़ टूटने से कई यात्री फंसे, हाईवे हुआ बंद | ABP News
ABP News Bureau | 05 May 2023 08:00 AM (IST)
Char Dham Yatra: बद्रीनाथ हाईवे पर हेलंग में पहाड़ी से मलवा गिरने के कारण रास्ता बंद हो गया है. इसके बाद प्रशासन ने बद्रीनाथ यात्रा (Badrinath Yatra) रोक दी है. हाईवे पर मलवा गिरने का वीडियो काफी भयावह है. पुलिस ने गौचर (Gauchar), कर्णप्रयाग (Karnaprayag) और लंगासू (Langasu) में बेरियर लगाकर बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को अपने-अपने स्थानों पर एतिहातन रुकने को कहा है.