Babri Masjid Row: शांति के बीच अचानक ओवैसी ने छेड़ दिया बाबरी मस्जिद का जिक्र, भड़क गए | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 06 Dec 2024 12:17 PM (IST)
देश में एक बार फिर बाबर और बाबरी मस्जिद के नाम पर सियासत गरमा गई है...कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बाबर का जिक्र किया तो आज यानि कि, 6 दिसंबर पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की ओर से सोशल मीडिया पर ओवैसी के कुछ पुराने बयान शेयर किए गए हैं... जिनमें असदुद्दीन ओवैसी कह रहे हैं कि हमने एक बाबरी खो दी लेकिन दूसरी हरगिज नहीं खोने देंगे... आज अयोध्या में विवादित ढांचे के गिराए जाने की बरसी है.. इसलिए असदुद्दीन ओवैसी के इन बयान के सामने आने के बाद सियासत में उफान आना लाजमी है...पहले आपको सुनाते हैं कि AIMIM की ओर से शेयर किए गए वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी क्या कह रहे हैं..