Ayodhya Ram Mandir: क्या राम मॉडल को लक्ष्य मानकर पीएम मोदी काम कर रहे हैं? | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jan 2024 07:53 AM (IST)
राम काज किन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम...यही कहा था प्रधानमंत्री ने..जब 5 अगस्त 2020 को वो राम मंदिर के भूमि पूजन में यहां अयोध्या में आए थे...नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री काल की दूसरी पारी अंतिम दौर में है...मोदी का वर्किंग स्टाइल..उनका क्राइसिस मैनेजमेंट और कई घंटे काम करने की लगन..इन तीनों की वजह से वो आज भी तमाम सर्वे में लीड कर रहे हैं..सवाल है कि क्या राम मॉडल को लक्ष्य मान कर मोदी काम कर रहे हैं...क्य़ा मोदी इसलिए हैं सबसे सफल..क्योंकि वो मानते हैं राम मॉडल?