Ayodhya Ram Mandir: रामलला के पहले दर्शन पर कहती है जनकपुर की जनता? देखिए ये रिपोर्ट | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jan 2024 07:53 AM (IST)
अयोध्या के नए राम मंदिर में अनुष्ठान जारी है..आज हवन पारायण के बाद प्रासाद अधिवास..पिंडिकाधिवासन और पुष्पाधिवास का कार्यक्रम तय है..रामलला की नई प्रतिमा की पूरी तस्वीर भी आ चुकी है..((रामलला की नई मूर्ति में विष्णु के दशावतार को दिखाया गया है..रामलला की मूर्ति को कमल के आसन पर विराजित किया गया है..उनके बाएं हाथ में धनुष होगा और दाहिने हाथ से आशीर्वाद देंगे..सिर पर रामलला को सोने का मुकुट पहनाया जाएगा))..नई तस्वीर आने के बाद देश ही नहीं दुनियाभर में सनातनी के बीच उत्साह है..लोग पल-पल प्राण प्रतिष्ठा की प्रतीक्षा कर रहे हैं..जिसकी बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है...श्रीराम के ससुराल और मां जनकी की नगरी जनकपुर में भी जबरदस्त उत्साह है..