Ayodhya Deepotsav 2022: अयोध्या में 15 लाख 76 हजार दिय जले.... वर्ल्ड रिकॉर्ड बना | ABP News
ABP News Bureau | 24 Oct 2022 08:11 AM (IST)
अयोध्या में राम की पैड़ी पर दिवाली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव समारोह के दौरान 15 लाख 76 हजार दीपक जले. राम की पैड़ी पर लाखों दीये जलने से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो गया. अयोध्या दिवाली की पूर्व संध्या के मौके पर लाखों दीयों से जगमगा उठा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दीपोत्सव समारोह में लगभग 15.76 लाख मिट्टी के दीपक जलाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से एक प्रमाण पत्र प्राप्त भी मिला. पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में दीपोत्सव समारोह में शामिल हुए. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लेजर शो का आयोजन किया गया.