Hooghly में Locket Chatterjee की कार पर हमला | West Bengal Election 2021
एबीपी न्यूज़ | 10 Apr 2021 12:03 PM (IST)
हुगली के चुंचुरा सीट से बीजपी की उम्मीदवार की गाड़ी पर स्थानीय लोगों ने हमला किया है. लॉकेट को हाथ में चोट लगी है. हमले का आरोप टीएमसी समर्थकों पर लगा है. इसके अलावा चुनाव को कवर कर रहे मीडिया की गाड़ियों का भी शीशा तोड़ा गया है.