Pakistani आतंकी हुआ गिरफ्तार तो हुआ Uri Attack 2.0 के blueprint का खुलासा | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 28 Sep 2021 10:51 PM (IST)
अफगानिस्तान में तालिबान राज आने से तालिबान से ज्यादा पाकिस्तान बौखला उठा है. उरी हमले की पांचवी बरसी पर पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में उरी पार्ट 2 का ब्लूप्रिंट तैयार किया और उसे अंजाम तक पहुंचाने की लिए आतंकियों की टोली को भेज दिया था. लेकिन वक्त रहते इस साजिश का पर्दाफाश हुआ और पाकिस्तान से आया एक आतंकी जिंदा गिरफ्तार हुआ. इस गिरफ्तारी से पाकिस्तान की पूरी साजिश तो बेनकाब हुई और आतंक के एक नए मॉडल ऑपरेंडी का भी खुलासा हुआ. सवाल ये है कि क्या तालिबान के आने से पाकिस्तान और उसके आतंक के आकाओं के हौसले फिर बुलंद हो रहे हैं औऱ क्या कश्मीर में तालिबान इफेक्ट की आहट हो रही है