Arpita Mukherjee ED Raid: अर्पिता मुखर्जी के घर ED का छापा खत्म, जानिए क्या-क्या मिला?
ABP News Bureau | 28 Jul 2022 08:51 AM (IST)
अर्पिता मुखर्जी के एक और घर से कैश मिला है. अर्पिता के बेलघरिया इलाके के फ्लैट से 29 करोड़ कैश और 5 किलो सोना मरामद किया गया है. इस मामले में अब तक 50 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं. खबर है कि अभी भी नोटों की गिनती जारी है.
#BengalSSCScam #ArpitaMukherjee #KolkataEDRaid