Amit Shah का CAA-NRC से लेकर राम मंदिर तक 2020 में सबसे बड़ा इंटरव्यू | Matrubhoomi
ABP News Bureau | 03 Jan 2020 08:06 PM (IST)
कल एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन 2020 में गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की. यहां पर उन्होंने बातचीत के दौरान लगभग हर सवाल का जवाब दिया. उन्होंने झारखंड में मिली हार और दिल्ली और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भी अपनी बात रखी. CAA को लेकर उन्होंने कहा कि सीएए में हमने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे सारे अल्पसंख्यकों को शामिल किया है. वहां के बहुसंख्यकों को इसमें शामिल नहीं किया गया है. फिर किसी के साथ भेदभाव का सवाल ही नहीं.