'राष्ट्रीय एकता दिवस' पर बोले गृहमंत्री Amit Shah- 'सदियों में कोई एक ही सरदार बन पाता है..'
ABP News Bureau | 31 Oct 2021 10:22 AM (IST)
आज केवड़िया में गृहमंत्री अमित शाह ने ‘Statue of Unity’ पर राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उनके चरणों में नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने इस मौके पर एक भाषण भी दिया. गृहमंत्री ने कहा कि आज सरदार पटेल की जन्म जयंती है. मैं पूरे देश में करोड़ों देशवासियों को बताना चाहता हूं- 'सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है'.