INDIA Alliance Rift: विशेष सत्र पर फूट! AAP की Congress से तकरार, PM को अलग चिट्ठी
एबीपी न्यूज़ टीवी | 03 Jun 2025 01:55 PM (IST)
संसद के विशेष सत्र की मांग को लेकर इंडिया गठबंधन में फूट की खबर है। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में विशेष सत्र की मांग पर साथ आने से इनकार कर दिया है और वह प्रधानमंत्री को अलग चिट्ठी भेजेगी। आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस के पिछले रवैये से नाराज़ है और पंजाब में आगामी चुनावी मुकाबले के कारण भी कांग्रेस के साथ नहीं दिखना चाहती।INDIA Alliance Rift: विशेष सत्र पर फूट! AAP की Congress से तकरार, PM को अलग चिट्ठी