Actor Sandeep Nahar की मौत की गुत्थी उलझी, पोस्टमार्टम के बाद ही होगा असल वजह का खुलासा
एबीपी न्यूज़ | 16 Feb 2021 10:09 AM (IST)
मुंबई में अभिनेता संदीप नाहर की मौत अब तक पहेली बनी हुई है. इसे संयोग कहें या कुछ और कि संदीप सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी में नजर आए थे.
वही सुशांत जिनकी मौत भी पहेली बन गई और अब संदीप नाहर की मौत की गुत्थी मुंबई पुलिस सुलझाने में लगी है.
कल शाम संदीप अपने कमरे में अचेत अवस्था में मिले थे. अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्रारंभिक जांच में संदीप के खुदकुशी बात सामने आ रही थी. लेकिन पुलिस ने अब कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ साफ कहा जा सकेगा
मौत से पहले कुछ समय पहले संदीप ने फेसबुक पर अपना एक वीडियो पोस्ट करके पारिवारिक कलह की बात की थी. इस मामले मे संदीप के उस वीडिओ की भी पुलिस अब जाच कर रही है