ENBA Awards में ABP News का बजा डंका, Sumit Awasthi को बेस्ट एंकर का Award
एबीपी न्यूज़ | 03 Apr 2021 11:00 PM (IST)
'चीन का चक्रव्यूह' का चक्रव्यूह के लिए घंटी बजाओ को बेस्ट बिज़नेस प्रोग्राम (हिन्दी) का अवॉर्ड मिला. इसके साथ ही घंटी बजाओ को 'नॉन कोरोना मरीज की दिक्कत' के लिए बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम (हिंदी) का भी अवॉर्ड मिला.