महाराष्ट्र के नासिक में 'तोपची' से डरे दुश्मन | ABP News
ABP News Bureau | 30 Jan 2023 09:36 AM (IST)
महाराष्ट्र के नासिक में भारतीय सेना ने एक सैन्य अभ्यास 'तोपची' में अपनी ताकत दिखाई। 'तोपची' रविवार को नासिक के देवलाली में स्कूल ऑफ आर्टिलरी में आयोजित किया गया। यह वार्षिक मारक क्षमता प्रदर्शन और प्रशिक्षण अभ्यास है। इस दौरान भारतीय सेना ने स्वदेशी रूप से निर्मित हथियार प्रणालियों का अभ्यास किया। यह मेगा कार्यक्रम लेफ्टिनेंट जनरल एस हरिमोहन अय्यर, एवीएसएम, कमांडेंट स्कूल ऑफ आर्टिलरी और कर्नल कमांडेंट रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी के नेतृत्व में हुआ।