America की तुलना में India स्वास्थ्य पर कितना खर्च करता है? | Abhigyan Ka Point
shubhamsc | 19 May 2020 07:40 PM (IST)
इस बात में कोई संदेह नहीं की 20 लाख करोड़ के पैकेज से बहुत लोग नाराज हैं क्योंकि उन्हें ये समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें क्या मिला. इसलिए ये जानना ज़रूरी है की स्वास्थ्य पर हम क्या खर्च करतें हैं ताकि आगे कोरोना से लड़ सकें. America में जहां कोरोना ने इतनी जानें ली हैं. स्वास्थ्य पर रक्षा से 14 % ज़्यादा खर्च होता हैं. और हमारे यहाँ सिर्फ़ 1 % से थोड़ा ज़्यादा. सोचिए क्या इस पैकेज में कोई स्वास्थ्य का बड़ा हिस्सा भी नहीं है. सुनिए और जानिए अभिज्ञान का प्वाइंट.