सुबह की बड़ी खबरें: 10 फरवरी को हर सवाल का जवाब देंगे-धीरेंद्र शास्त्री | First Century
ABP News Bureau | 30 Jan 2023 07:33 AM (IST)
बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. अब कोटा में भी हिंदू संगठनों ने उनका समर्थन किया है. प्रदर्शन करते हुए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता 31 जनवरी को संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा. गोदावरी धाम पर धर्म प्रेमियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ये निर्णय लिया गया है. कहा गया कि कुछ दिनों पूर्व बागेश्वर धाम बालाजी के कथावाचक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पर राष्ट्र एवं धर्म विरोधी लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों एवं सनातन धर्म पर षडयंत्र पूर्वक किए जा रहे हमलों के विरोध में ऐसा निर्णय लिया गया है.