IND VS PAK: क्या इंटरनेशनल प्लान से लगेगा PAK पर लगाम!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 May 2025 01:03 PM (IST)
IND vs PAK मुकाबले से पहले पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता दिख रहा है। माना जा रहा है कि भारत इस बार सिर्फ क्रिकेट मैदान पर नहीं, कूटनीतिक स्तर पर भी पाकिस्तान को घेरने की तैयारी में है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत लगातार पाकिस्तान के आतंकी संगठनों को समर्थन देने के मुद्दे को उठा रहा है। ऐसे में आईसीसी और अन्य वैश्विक संस्थाओं पर दबाव बनाया जा सकता है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। साथ ही, भारत यह संदेश देना चाहता है कि सिर्फ क्रिकेट खेलने से रिश्ते सामान्य नहीं होंगे जब तक सीमा पार से आतंक पर लगाम नहीं लगेगी। यह रणनीति पाकिस्तान को अलग-थलग करने और वैश्विक मंच पर जवाबदेह ठहराने का एक बड़ा प्रयास मानी जा रही है।