Imran Khan: लासबेला क्रेश पर दिए गए बयानों पर होगा केस | Pakistan
ABP News Bureau | 22 Aug 2022 09:26 AM (IST)
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जुलाई के आखिर में हुए लासबेला क्रेश को लेकर पीटीआई नेताओं की तरफ से आए बयानों को भी शाहबाज शरीफ सरकार अब इमरान के खिलाफ केस बनाने में जुटी है। इस मामले को लेकर गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने केस दर्ज करने को कहा है। मामले को लेकर पाक गृह मंत्रालय ने फाइल कानून मंत्रालय की सिफारिश के लिए भेजी है।