Illicit Affair Murder: जीजा के प्यार में 'दगाबाज़ दुल्हन' ने की पति की हत्या, Nawada में सनसनी
एबीपी न्यूज़ | 03 Oct 2025 11:54 PM (IST)
बिहार के नवादा जिले में एक महिला ने शादी के पांच महीने बाद अपने पति की हत्या कर दी। यह घटना दुर्गा पूजा की रात हुई। महिला का नाम तुसी है और उसने अपने जीजा के साथ मिलकर पति जितेंद्र कुमार की हत्या की साजिश रची। जितेंद्र के घरवालों के मुताबिक, तुसी और उसके जीजा के बीच शादी से पहले से ही अवैध संबंध थे। जितेंद्र को जब इस रिश्ते का पता चला तो उसने तुसी और जीजा के मिलने पर पाबंदी लगा दी। इसके बाद जीजा ने तुसी को पति की हत्या के लिए उकसाया। जीजा ने कहा, "मर्डर तुम अपने पति का मर्डर कर दो न रहेगा पास न बजेगी बस सुबह।" दशहरे के दिन तुसी ने जितेंद्र को फोन कर मिलने बुलाया। रात में खाना खाने के बाद जब जितेंद्र कमरे में सोने गया, तभी तुसी के इशारे पर जीजा ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जितेंद्र के पिता कुलदीप यादव ने अपनी बहू पर अवैध संबंध और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।