Sandeep Chaudhary: 'Political Tourist' घुसपैठिये, सरकार का रोडमैप कहाँ? Illegal Immigrants
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 10:42 PM (IST)
देश में घुसपैठियों का मुद्दा लगातार चर्चा में है। इस पर सरकार की कार्रवाई और स्पष्ट नीति को लेकर सवाल उठ रहे हैं। एक टिप्पणी के अनुसार, घुसपैठिये 'Political Tourist' बन गए हैं, जो चुनाव वाले राज्यों जैसे झारखंड, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल में मुद्दा बनते हैं, लेकिन उन पर काम नहीं होता। प्रधानमंत्री द्वारा 'Demographic Mission' का जिक्र होने के बावजूद, घुसपैठियों को लेकर कोई बड़ा एक्शन प्लान या रोडमैप सामने नहीं आया है। यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या यह मुद्दा 2019 के चुनावों के लिए था या वोट चोरी और परिसीमन जैसे मुद्दों को दबाने के लिए। वोटर लिस्ट की शुद्धता की बात हुई, लेकिन कितने घुसपैठियों को निकाला गया, इसके आंकड़े जारी नहीं किए गए। असम में NRC के बाद 19 लाख लोगों में से केवल 7 लाख मुसलमानों का आंकड़ा सामने आया, जिससे इस मुद्दे पर राजनीति और गहरी हो गई। देश में रोजगार संकट और संसाधनों पर दबाव के बीच, घुसपैठियों को 'परजीवी' बताया जा रहा है, लेकिन उन्हें रोकने और निर्वासित करने के लिए कोई ठोस रोडमैप नहीं है।